वह क्या है जिसे आग जला नहीं सकती और पानी डुबा नहीं सकता? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - बर्फ
यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम। बड़े-बड़े लोगो को देखा, इसके लिए करते संग्राम। बताओ क्या है? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - कुर्सी
करती नहीं यात्रा दो गज़, फिर भी दिन भर चलती है। रसवंती है नाज़ुक भी है, और गुफा में रहती है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - ज़ुबान (जीभ)
ऐसी सब्ज़ी का नाम बताओ जिसका पहला अक्षर काट दिया जाए तो बेशकीमती आभूषण बने अंतिम अक्षर काट दिया जाए तो मीठा व्यंजन बने और अगर पहला और आखरी अक्षर काट दिया जाए तो एक युवती का नाम बने ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - Kheera (खीरा)
वह क्या चीज़ है जो गर्म करने पर जम जाती है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - अण्डा
वह कौन है जिसके पास कभी तो दर्जनों कपड़े होते हैं और कभी एक भी नहीं होता ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - वॉशिंग मशीन
वह क्या चीज़ है जो धोने से गंदी हो जाती है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - पानी
वह क्या है जो ऊपर से फेंक देते हैं, और अन्दर से पका लेते हैं, और पकने के बाद अन्दर से फेंक देते है, ऊपर से खा लेते हैं ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - भुट्टा
वह कौन सी चीज़ है जो ज़िन्दा हो तो उसे दफना देते हैं और मर जाये तो बाहर निकाल देते हैं ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - पौधा
बचपन जवानी हरी भरी बुढ़ापा हुआ लाल हरी थी तब फूटी थी जवानी लेकिन बुढ़ापे में मचाया धमाल ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - मिर्च
ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम देख नहीं सकते और ना ही चख सकते हैं मगर खा सकते हैं ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - क़सम
चढ़ा दूँ मेरे सिर पर या पैरों पर आओगे ज़रा आराम से पगले ना संभले तो कमर सहलाओगे ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - सीढ़ी
वह कौन सा अँधेरा है जो रोशनी से बनता है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - परछाईं
वह कौन से चीज़ है जो लगती तो है हरी लेकिन निकलती है लाल ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - मेंहदी
ऐसी क्या चीज़ है जो खोलने पर बन्द जो जाती है? और बन्द करने पर खुल जाती है? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - दुकान और शटर (शटर को खोलने से दुकान बन्द हो जाती है और शटर को बन्द करने से दुकान खुल जाती है)
ना ही मैं खाता हूँ ना ही मैं पीता हूँ फिर भी सबके घरों की मैं रखवाली करता हूँ ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - ताला
बीमार नहीं रहती मैं, फिर भी खाती हूँ गोली, बच्चे बूढ़े सब कर जाते, सुनकर इसकी बोली ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - बन्दूक
ऐसी क्या चीज़ है जिसके पास रात को सिर होता है, लेकिन दिन में उसके पास सिर नहीं होता है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - तकिया
ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो माल भी लेता है, और दाम भी लेता है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - नाई
ऐसी क्या चीज़ है, जो आँखों के सामने आने से आँखें बंद हो जाती हैं ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - रोशनी (प्रकाश)
एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - गन्ना
डिब्बा देखा एक निराला ना ढकना ना ताला, ना पेंदा ना ही कोना है उसमे चाँदी सोना ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - अंडा
जा जोड़े तो जापान, अमीरों के लिए है यह शान, बनारसी है इसकी पहचान, दावतों में बढ़ती इसकी शान ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - पान
ऐसी कौन सी चीज़ है, जो सोने की है, मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - चारपाई
ऐसी क्या चीज़ है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है सो जाने पर गिर जाती है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - पलकें
ऐसी कौन सी चीज़ है जो बारिश में चाहे जितनी भीगे, वह कभी गीली नहीं हो सकती है ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
उत्तर - परछाईं
वह कौन सा सवाल है, जिसका जवाब कोई भी हाँ में नहीं दे सकता ? 🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔