Best Attitude Shayari in Hindi | ज़बरदस्त एटीट्यूड शायरी

Attitude Shayari in Hindi : यहाँ पर आपको सबसे बेहतरीन और चुनिंदा एटीट्यूड शायरी का संग्रह मिलेगा। ये Attitude Shayari आपके व्यक्तित्व की मज़बूती और आत्मविश्वास को दर्शाने का एक खास तरीका है। ये एटीट्यूड शायरी खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अपनी सोच और एटीट्यूड को शब्दों में बयाँ करना चाहते हैं। इन शायरियों में न सिर्फ आपके एटीट्यूड की झलक मिलेगी, बल्कि ये आपके अंदर की ताकत और दृढ़ता को भी उजागर करेंगी। इन Attitude Shayari को व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन, या फेसबुक पोस्ट में साझा करें और अपने दोस्तों के बीच अपना खास अंदाज़ पेश करें।

Attitude Shayari in Hindi

तुम्हारी औकात दिखाने को दिल बेताब रहता है, और जितना दिमाग तुम्हारे पास है ना, उतना हमारा खराब रहता है। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

हम अपने दर्द की शिद्दत को कम नहीं करते, ज़रा सी बात पे आँखों को नम नहीं करते, बने बनाए रस्तों पर चलते नहीं हैं हम, तमाम लोग जो करते हैं वो हम नहीं करते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं, लेकिन हमारी हर बात के चर्चे हैं तो हम क्या करें। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

मुझे किसी के बदल जाने से कुछ खास फ़र्क़ नहीं पड़ता, हम हर किसी से उम्मीद धोखे की रखते हैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

माना कि हम अदब से बात नहीं करते, पर ये मानो मतलब से बात नहीं करते, ये नरम लहजा प्यारी बातें तेरे लिए हैं, हम इस लहजे में सबसे बात नहीं करते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

जो हालात मेरे हैं ये एक दिन सुधर जाएँगे, लेकिन बहुत सारे लोग मेरे दिल से उतर जाएँगे। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

थी पसीने से ज़्यादा प्यार के जिम्मे महक, एहतरामन हमने वो सिक्के उछाले ही नहीं, तब उड़ाया जब हमें कमाना आ गया, बाप के पैसों पर हमने शौक़ पाले ही नहीं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

ताक पर रखते हैं जान भी पहचान भी, भूल जाते हैं हमारे वो तो सब अहसान भी, जिसका दिल चाहा उसी ने साँप बनकर डस लिया, इच्छाधारी हो गए हैं आजकल इन्सान भी। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

कोशिश इतनी है कि कोई रूठे ना हमसे, मगर नज़रअंदाज़ करने वालो से हम भी नज़र नहीं मिलाते। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

सब तुले यहाँ मिटाने पर, ऐसा लगता है कोई चीज़ हूँ मैं, सच कहने की आदत है मुझे, लोग कहते हैं बदतमीज़ हूँ मैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

बताओ अब तुम्हारे वास्ते दर कौन खोलेगा, कहाँ भटकोगे लेकर ज़हर तुम ये अपने सीनों में, हमारे दिल से निकले हो तो बस जाओ यहाँ आकर, अभी थोड़ी सी गुंजाईश है मेरे आस्तीनों में। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

ये तो लगता है मामूली अब, इससे क्या जान हमारी जानी है, इंसानों के ज़हर से गर हम बच निकले, फिर साँपों का ज़हर तो समझो पानी है। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

किसी भी बात की पड़ती नहीं ज़रुरत तक, कभी कभी तो ये लहजे ही मार जाते हैं, हमारी जीत का डंका है सारी दुनिया में, ये और बात अपनों से हार जाते हैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎

Attitude Shayari in Hindi

नहीं औक़ात दो कौड़ी की जिनकी, वही मेयार मेरा तौलते हैं, मेरी आँखों पे है अँधों का पहरा, मुझे लंगड़े अपाहिज बोलते हैं। 😎😎😎🔥🔥🔥😎😎😎