जब पति साबुन से मुँह धोता है, तो पत्नी समझ जाती है कि बाहर जा रहे हैं। जब पत्नी साबुन से मुँह धोती है, तो पति समझ जाता है कि अब ये कहीं नहीं जाने वाली। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
वास्कोडीगामा अगर शादीशुदा होता तो भारत की खोज नहीं कर पाता क्योंकि... कहाँ जा रहे हो...? क्यों जा रहे हो...? किसके साथ जा रहे हो...? मैं भी चलूँगी... वापस कब आओगे...? घर पर रह कर ही खोज कर लो... मेरे लिये क्या लाओगे...? वापस आते समय सब्ज़ी लेते आना... पहुँच कर फोन करना... तुम ही क्यों बार-बार खोज करते हो...? कोई और नहीं कर सकता क्या...? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पत्नी - अगर मुहब्बत अंधी है, तो "शादी" क्या है ? पति - शादी, "आँख का ऑपरेशन" है, सबकी आँखें खोल देता है !!! 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक पति ने पत्नी से कहा - एक राइटर ने लिखा कि "पति को भी बोलने का हक़ होना चाहिए"। पत्नी ने कहा - "वह भी लिख ही पाया, बोल नहीं पाया"। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
डॉक्टर ने थर्मामीटर पत्नी के मुँह में रख कर कुछ देर मुँह बन्द रखने को कहा - पत्नी को काफी देर तक खामोश बैठा देखकर ग्रामीण पति ने भावुक होकर पूछा - डॉक्टर साहब ये डंडी कितने की आती है...? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने के लिए उठा और किचन में गया, फिर ध्यान आया कि वो तो मायके गयी है... ये प्यार है या उसका खौफ...? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पत्नी - एक गेम खेलते हैं, पति - कौन सा गेम...? पत्नी - अगर मैं कलर (COLOUR) का नाम लूँ तो तुम लेफ्ट दीवार को हाथ लगाना और फल (FRUIT) का नाम लूँ तो राईट दीवार को हाथ लगाना। पति - अगर मैं जीत गया तो...? पत्नी - जो हारेगा वो जीतने वाले की हर बात मानेगा और वो भी ज़िन्दगी भर...! पति - ये गेम तो मैं जीतूंगा... चलो खेलते हैं! पत्नी - तो ठीक है रेडी स्टेडी गो... ऑरेंज (ORANGE )... पति तीन दिन से सोच में पड़ा हुआ है कि ये कलर बोली या फ्रूट...? * कृपया बीवी से कभी पंगा नही लेने का * 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पत्नी ने पति से पूछा... पत्नी - अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ? पति - (शान्त मन से) चाय का घूँट भरते हुए... प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से विवाह करो... भाई साहब का नाम "राष्ट्रपति पुरस्कार" के लिए भेजा गया है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति बाथरूम में घुसा और नहाने के बाद... अरे सुनो ज़रा तौलिया देना। पत्नी (चिल्ला के) - हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो। अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूँ। बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो वो भी मैं उठाऊँ। नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते। कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने। गीले गीले बाहर निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे। फिर उस पे मिट्टी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी। एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी। फिर 3 दिन तक नहीं आई। मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के। पति (मन में सोचते हुए) - साला, नहा के गलती कर दी या शादी करके। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
सभी शादी-शुदा मर्दों के लिए एक ज़बरदस्त सुझाव... जब आपका अपनी पत्नी से झगड़ा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद भी आप से बात नहीं कर रही हो तो... रसोईघर में रखे सभी जार और बोतलों के ढक्कन खूब ताकत लगाकर टाईट कर दें। फिर देखिये कमाल... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
#महिलाओं को पति की आवश्यकता क्यों है? एक महिला एक मनोचिकित्सक के पास जाती है और शिकायत करती है "मैं शादी नहीं करना चाहती। मैं शिक्षित, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर हूँ। मुझे पति की ज़रूरत नहीं है। लेकिन मेरे माता-पिता मुझसे शादी करने के लिए कह रहे हैं। मैं क्या करूँ?" मनोचिकित्सक ने उत्तर दिया - "तुम, निस्संदेह जीवन में बहुत कुछ हासिल करोगे। लेकिन किसी दिन अनिवार्य रूप से जिस तरह से आप चाहते हैं वैसे नहीं हो पायेगा। कुछ कुछ गलत हो जाएगा। कभी-कभी आप असफल होंगे। कभी-कभी आपकी योजनाएं काम नहीं करेंगी । कभी-कभी आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होंगी। फिर किसे दोष दोगे? क्या आप खुद को दोषी मानेंगे?" महिला - "नहीं..." मनोचिकित्सक - "हाँ... इसलिए आपको एक पति की आवश्यकता है, ताकि सारा दोष उन्हें दे सके।" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति-पत्नी रात को टहलने निकले। अचानक से बड़ा सा कुत्ता उन पर झपटा, दोनों को लगा कि अब वह उन्हें काट लेगा... बचने का कोई रास्ता न देख, पति ने अपनी पत्नी को सिर के उपर तक उठा लिया, जिससे अगर कुत्ता काटे तो उसे काटे, पत्नी को नहीं। थोड़ी देर बाद, कुत्ता भौंकते - भौंकते चला गया पति ने चैन की साँस ली... उसने पत्नी को नीचे उतारा, सोचा कि पत्नी यह देख उसे गले लगा लेगी, पर "तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया" पत्नी चिल्लाई - "आज तक मैंने कुत्ते को भगाने के लिये डंडा या पत्थर फेंकते देखा है, पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ, जो एक कुत्ते को भगाने के लिये अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁