पत्नी - क्या चाँद ला सकते हो मेरे लिए...? पति कमरे में गया और कुछ चीज़ छिपा कर लाया और पत्नी से कहा आँखे बंद करो... और वह चीज़ पत्नी के हाँथों में रख दी... फिर आँखे खोलने को कहा... पत्नी की आँखों में आँसू आ गए... क्योंकि उसके हाँथों में एक आइना था जिसमें पत्नी का चेहरा नज़र आ रहा था.. पत्नी - ओह क्या बात है... आप मुझे चाँद समझते हैं... पति बोला - नहीं... मैं तो तुमको सिर्फ ये समझा रहा था कि जिस मुँह से चाँद मांग रही हो वो सूरत कभी आईने में भी देख लिया करो... पति फ़िलहाल #हॉस्पिटल में है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
किसी ने एक बुज़ुर्ग से पूछा - "आपने जीवन भर शादी क्यों नहीं की ?" उन्होंने बताया - "मेरी जवानी की बात है, मैं एक पार्टी में गया था, वहां अनजाने में मेरा पैर आगे खड़ी युवती के लटकते पल्लू पर पड़ गया..." वह साँप की तरह फुफकार मार कर एक दम पलटी और शेर कि तरह दहाड़ी - "ब्लडी हेल, अँधे हो क्या ?" मैं हकलाकर माफी मांगने लगा... फिर उसकी नज़र मेरे चेहरे पर पड़ी... वह बड़े ही मधुर स्वर में बोली - "ओह माफ़ कीजिए, मैंने समझा मेरे पति हैं..." जनाब, उस दिन के बाद से आज तक मेरी शादी करने की हिम्मत नहीं हुई..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक आदमी की बीवी उसके हर काम में नुक्स निकालती थी... अगर वो अण्डा बॉईल कर देता तो कहती, कि फ्राई करना था... अगर फ्राई करता तो कहती कि आज बॉईल करना था... एक दिन आदमी ने सोचा, आज इसको नुक्स निकालने नहीं दूँगा... उसने एक अण्डे को बॉईल कर दिया और एक को फ्राई... पहले तो वो दोनों अण्डों को गौर से देखती रही फिर बोली, "तुम्हे अक़ल कब आयेगी... जिस अण्डे को फ्राई करना था, उस को बॉईल कर दिया, और जिस को बॉईल करना था उसको फ्राई..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया... डॉक्टर ने कहा - आप सिर्फ 12 घंटों के मेहमान हो... शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे। आदमी ने यह बात बड़े दुःख के साथ अपनी पत्नी को बताई, और सोंचा कि यह आखरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बिताई जाए। दोनों ने बड़ी देर तक बातें की और साथ बिताए लम्हों को याद किया... थोड़ी देर बाद पत्नी को सोते हुए देखकर पति ने पूछा - तुम सो रही हो...? पत्नी - क्या करूँ तुम्हे तो सुबह उठना नहीं है... पर मुझे तो उठना है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
*** बीवी तो बीवी होती है *** एक लम्बी सज़ा काट रहा क़ैदी जेल से 12 साल बाद फरार होने में कामयाब हो गया... छुपते छुपाते, बचते बचाते वह अपने घर पहुँचा और घंटी बजाई... बीवी ने दरवाज़ा खोला और सामने पति को देखकर बोली - टी. वी. पर तो बता रहे थे कि आपको जेल से फरार हुए आठ घंटे हो गए, कहाँ थे इतनी देर से... ? पति पलट कर भागा और जेल जाकर सरेंडर कर दिया। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
कहते हैं कि पति परिवार का हेड होता है... लेकिन लोग भूल जाते हैं कि पत्नी परिवार की गर्दन होती है... . . . . और गर्दन जिधर मुड़ेगी... हेड को तो उधर मुड़ना ही पड़ेगा... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक बेवक़ूफ़ पति अपनी पत्नी से कहता है - "कभी चुप भी रहा करो..." . . . मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि, "तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
अगर आपकी पत्नी बेहद शांत स्वभाव की है, तो ज़्यादा खुश न हों... ये चिंता का विषय है... . . क्योंकि उच्च क्वालिटी की रिवाल्वरों में ही साइलेंसर लगा होता है... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
**** इसे कहते हैं ईमानदारी **** पत्नी - सुनो जी... पति - हाँ बोलो... पत्नी - मुझे 3000 रूपये उधार दे दो... आपकी सैलरी आते ही लौटा दूँगी... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
पति ऑफिस से घर आया और खाना खाने बैठा, खाते-खाते उसने अपनी पत्नी से कहा कि "खाना ठीक नहीं है, खाने में कोई टेस्ट नहीं आ रहा है" पत्नी चुपचाप उठी और उसने अस्पताल में कॉल किया और एम्बुलेंस बुला ली और कहा - "इन्हे टेस्ट नहीं आ रहा है" एम्बुलेंस पति को ले गयी और उसे क्वारंटाइन कर दिया। अस्पताल में पत्नी ने पति को फ़ोन किया और पूछा - "अब आया टेस्ट ?" यहाँ तक की कहानी सबने सुनी होगी... अब देखिये कहानी में नया मोड़... उधर पति से पूछा गया कि "आपके संपर्क में कौन-कौन आया था ?" पति ने बड़ी ही शांति से कहा - "मेरी पत्नी, मेरा ससुर, मेरी सास, मेरा साला, मेरी साली" बस अब ये सब भी अस्पताल के बिस्तर पर बैठे-बैठे पति को घूर रहे हैं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁