Best Funny Shayari in Hindi | फनी हिंदी शायरी

Funny Hindi Shayari : आजकल के इस प्रेशर और टेंशन भरे जीवन में सभी लोग मनोरंजन के तौर पर हल्का फुल्का कुछ न कुछ चाहते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी फनी शायरी का ऐसा खज़ाना जिसे पढ़कर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे। हमें उम्मीद है कि यह सभी फनी शायरी आपको पसंद आएँगी। और हाँ शायरी पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

तेरा होने लगा हूँ, तुझ में खोने लगा हूँ, बाकी कल बताऊंगा, अब मैं सोने लगा हूँ। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

खुदा करे मोहब्बत में किसी को जुदाई ना मिले, जो मुझे याद ना करे उसे ठंड में रज़ाई ना मिले। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

खूबसूरत सी आँखें, प्यारा सा चेहरा, मीठी सी आवाज़, प्यारा सा इख़्लाक़, ये तो हुई मेरी बात, और सुनाओ कैसे हो आप? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

कभी तो हँस लो इन दाँतों से खिल खिल कर, बुढ़ापे में दुःख ही देंगे ये हिल हिल कर। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

यकीन मानो मैं आवारा नहीं हूँ, एक लहर हूँ, मैं किनारा नहीं हूँ, क्यों देख रही हो मुझको मुस्कुरा कर तुम, मैं शादीशुदा हूँ कुंवारा नहीं हूँ। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

ना किसी के ग़म में रोते हैं, और ना किसी की याद में खोते हैं, हम तो सिंगल लोग हैं जनाब, 1.5 GB खतम करके ही सोते हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

आपके पास दिमाग है... चलता नहीं वो अलग बात है, आप स्मार्ट हो... कोई मानता नहीं वो अलग बात है, काफी इज़्ज़त है आपकी... कोई करता नहीं वो अलग बात है, आपकी बेइज़्ज़ती हो रही है फिर भी... आप पढ़ रहे हो "क्या बात है"। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Shayari in Hindi

ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता, गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

आप कहें तो क़ायनात की सारी खुशियाँ आप की तरफ मोड़ दूँ, आप कहें तो चाँद सूरज को भी तोड़ लूँ, इतना बस है मेरी जान या दो तीन झूठ और बोल दूँ। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा, तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

ज़िन्दगी वही जीते हैं... ज़िन्दगी वही जीते हैं, जो 45 डिग्री में भी चाय पीते हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Shayari in Hindi

आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए, भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁