Best Funny Shayari in Hindi | फनी हिंदी शायरी

Funny Hindi Shayari : आजकल के इस प्रेशर और टेंशन भरे जीवन में सभी लोग मनोरंजन के तौर पर हल्का फुल्का कुछ न कुछ चाहते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं हिंदी फनी शायरी का ऐसा खज़ाना जिसे पढ़कर आप अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे। हमें उम्मीद है कि यह सभी फनी शायरी आपको पसंद आएँगी। और हाँ शायरी पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए, भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स चाहे जेल क्यों ना हो जाए। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

मेरी मोहब्बतों का कुछ तो ख्याल कर, मैं उदास हूँ मुझे वीडिओ कॉल कर। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

हमें अपनो ने लूटा, इतना लूटा इतना लूटा, कि गैरों की बारी ही नहीं आयी। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है, तेरे चेहरे पर उदासी, आँखों में नमी है, टाटा नमक का इस्तेमाल करो, क्योंकि तुम में आयोडीन की कमी है। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Shayari in Hindi

चाहती है वो हमसे ऐसी चाहत का वादा, जैसे 5₹ वाला विम बार, घुले कम और चले ज़्यादा। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

चढ़ गया ना बुखार, लग गई नज़र ज़माने की, क्या ज़रूरत थी तुम्हें आज, इतने दिनों बाद नहाने की। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

वह मज़ा नहीं दुनिया के किसी कोने में, जो मज़ा है सुबह उठकर फिर से सोने में। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

छोटी छोटी बातों में खुशियाँ तलाश लेता हूँ, ऑटो में चलता हूँ फिर भी फ़ोन को फ्लाइट मोड पे डाल लेता हूँ। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Shayari in Hindi

मैं आपको चाँद कह दूँ, लेकिन उसमे भी दाग है, मैं आपको सूरज कह दूँ, लेकिन उसमे भी आग है, मैं आपको बंदर कह दूँ, लेकिन उसमे भी दिमाग है। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

कुछ तो था उसके होठों में, पर न जाने क्यों शर्माती थी, एक दिन वो खुलकर हँसी, तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना, इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना, बाबा बन जाना पर किसी का बाबू ना बनना। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

नज़र मिले तो उसे "इज़हार" कहते हैं, रात को नींद ना आए, तो उसे "प्यार" कहते हैं, और जो इन चक्करों में ना पड़े, उसी को "समझदार" कहते हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁