Best Pati Patni Jokes In Hindi | पति पत्नी के चुटकुले

Pati Patni Jokes : पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है। कभी बहुत प्यार होता है तो कभी छोटी-छोटी बातों को लेकर तकरार और कभी मीठी नोंकझोंक और कभी हँसी-मज़ाक। इसलिए आपको हँसाने और गुदगुदाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं पति-पत्नी के कुछ मज़ेदार जोक्स का लेटेस्ट संग्रह जो आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान बिखेर देंगे। और हाँ अपने शादीशुदा दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Pati Patni Jokes in Hindi

जज - औरत से, हाँ तो आपके तलाक की ज़मीन क्या है ? औरत - ज़मीन शहर के बीचो बीच में एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है...और उसके साथ थोड़ी सी खाली ज़मीन है... जज - नहीं... नहीं... मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या हैं ? औरत - ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है... पर बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं है... जज - आप समझ नहीं रही हैं... मैं आधार की बात कर रहा हूँ... औरत - आधार कार्ड तो बना हुआ है लेकिन उनका कैमरा अच्छा न होने से फोटो अच्छी नही आई... जज - तलाक की नींव क्या चीज़ है ? औरत- नींव काफी गहरी है... आप चिंता ना करें... जज - देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं ? औरत - तलाक मैं नहीं, मेरे पति लेना चाहते हैं... जज (औरत के पति से) - आपका अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है ? पति - यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है... जज की आँख मे आंसू आ गये... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

पत्नी - फिर से लॉक डाउन लग जाय तो मज़ा आ जाये... पति - क्यों ? पत्नी - मुझे कामवाली से आपका काम ज़्यादा अच्छा लगता है... किसी प्रकार की खटपट नहीं... कोई पगार देने की चिंता नहीं... कोई कटकट नहीं... 24 घंटे हाज़िर, बाई के छुट्टी लेने से मुक्ति... और अंत में... आखिर घर का आदमी है तो चोरी चकारी का डर भी नहीं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Pati Patni Jokes in Hindi

एक आदमी की बीवी लापता हो गई। उस आदमी ने अखबार में बीवी की गुमशुदगी का इश्तहार कुछ इस तरह छपवाया – “मेरी बीवी पिछले पाँच दिनों से लापता है। जो कोई भी उसकी खोज-खबर मेरे पास लाएगा या उसे खोजने की कोशिश करेगा… वह अपनी जान से हाँथ धो बैठेगा।” 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक नवविवाहित जोड़ा बर्तन की दुकान में झगड़ रहा था। पत्नी - ये वाला स्टील का गिलास लो। पति- नहीं, ज़रा और बड़ा गिलास लेंगे। दुकानदार - साहब जी, महिला दिवस भले ही चला गया है, लेकिन मैडम जो कह रही हैं, वही गिलास ले लीजिए ना। पति - अरे भैया तुम्हें बेचने की पड़ी है लेकिन इस छोटे से गिलास में मेरा हाथ घुसता नहीं है, मैं इसे माँजूगा कैसे ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁