मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना, मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम बदल न जाना। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा, तेरा ज़िक्र छिड़ गया कल मेरे घर में, और मेरा घर देर तक महकता रहा। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
तेरे इश्क़ की है जुस्तजू, तेरे क़ुर्बतों का सवाल है, मेरी साँस है जो रवाँ रवाँ, तेरी चाहतों का कमाल है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
हम आखरी साँस तक यार तेरे हैं, इस दिल पर सारे इख़्तियार तेरे हैं, और सो जाऊँ तो नींद नहीं आती, नींद आ जाए तो सारे ख़्वाब तेरे हैं। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो, तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके, हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है, वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
उठती नहीं निगाहें किसी और की तरफ, इक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
मैं लफ़्ज़ों से कैसे बताऊँ कि कितनी खास हो तुम, जुदा होकर भी खत्म नहीं होगा वो अहसास हो तुम, मेरी हैसियत होती तो तुम्हारी क़िस्मत सवाँर देता, एक दिल था जो तुम्हें दे दिया, हज़ारों भी होते तो तुम पर वार देता। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
तुम्हारा चेहरा कितना सुहाना लगता है, तुम्हारे सामने चाँद भी पुराना लगता है, न जाने कैसे मिल गयी तुम मुझे, वरना तुम्हारे जैसे को पाने में तो ज़माना लगता है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖
इश्क़ भी क्या अजीब बीमारी है, ज़िन्दगी हमारी है मगर तलब तुम्हारी है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖