Best प्यार भरी शायरी | Pyar Bhari Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari : प्यार एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है। प्यार वो नही जो कह कर दिखाया जाये, प्यार वो है जो छुप कर निभाया जाये। ये ज़रूरी नहीं है कि हम जिसे प्यार करते है वो हमेशा हमारे साथ ही रहे या फिर वो भी हमे बदले में प्यार ही दे। प्यार तो क़ुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफ़ा है। पढ़िए दिल को छू जाने वाली प्यार भरी शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए प्यार को। और हाँ शायरी पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

Pyar Bhari Shayari in Hindi

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

हाल-ए-दिल मुझ से न पूछो मेरी नज़रें देखो, राज़ दिल के तो निगाहों से अदा होते हैं। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

मेरे अज़ीज़ ज़रा ऐतबार कर लेता, मैं एक जश्त में दरिया को पार कर लेता, मैं ज़िन्दगी के खराबे में खो गया वरना, मैं अपने आप से मिलता तो प्यार कर लेता। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

Pyar Bhari Shayari in Hindi

मोहब्बत मुक़द्दर है कोई ख्वाब नहीं, ये वह अदा है जिसमें सब कामयाब नहीं, जिन्हें पनाह मिली उन्हें उँगलियों पर गिन लो, मगर जो फना हुए उनका कोई हिसाब नहीं। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

ये ना समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे, तेरी खुश्बू मेरे साँसों में आज भी है, मजबूरियों ने निभाने ना दी मोहब्बत, सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

जिसे छू कर नही देखा उसे पाने का अरमान है, हक़ीक़त कितनी मुश्किल है, ख्वाब कितने आसान हैं। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

Pyar Bhari Shayari in Hindi

चेहरे पर खुशी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम कहते हो मुझे अपना, अपने पे गुरुर आ जाता है। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

कोशिश बहुत की के राज़-ए-मोहब्बत बयाँ न हो, पर मुमकिन कहाँ है के आग लगे और धुँआ न हो। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖

उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा, आसमान पे चाँद पूरा था, मगर आधा लगा। 💖💖💖❤❤❤💖💖💖