Best Funny Jokes in Hindi | मज़ेदार हिंदी चुटकुले

Funny Jokes in Hindi : हँसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हँसने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। ये जानने के बाद भी आज की इस बिज़ी लाइफ स्टाइल में हँसना-हँसाना काफी मुश्किल हो गया है। हँसने के लिए हमें किसी खास मौके की ज़रुरत नहीं होती है, हम जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हँस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार Funny Jokes जिन्हें पढ़कर आपको हँसी ज़रूर आएगी। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हँसने और हँसाने के हसीन सफर पर।

Funny Hindi Jokes

एक बनिया अंतिम साँसें ले रहा था, और बोला - मेरी बीवी कहाँ है ? बीवी - मैं यहीं हूँ। बनिया - मेरी बेटी कहाँ है ? बेटी - यहीं हूँ। बनिया - मेरा बेटा कहाँ है ? बेटा :- यहीं हूँ। बनिया - सालों, जब सब यहीं हो तो दुकान पर कौन है? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

वकील - "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज़्ज़त बरी किया जाये।" जज - "किताब पेश की जाये।" किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे। जज मुस्कुराते हुए बोला - "बहुत खूब ! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाएँ।" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

जज - जब तुम्हे पता था कि गाड़ी मिनिस्टर की बीवी चला रही हैं... तो रोड से थोड़ा दूर रहना चाहिए था... आदमी - कौन सा रोड साहब ? मैं तो खेत में बीड़ी पी रहा था... जज - गिरफ्तार कर लो इसे, धूम्रपान के जुर्म में... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

ऑफिस जाकर बैग में से लैपटॉप, केबल, चार्जर, माउस निकालो तो क़सम से मदारी वाली फीलिंग आती है... चल जमूरे शुरू कर अपना खेल... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह किसी दूसरे शहर में चला गया। एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत को पता चला तो डरती हुई आयी और बोली - बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो ना... आदमी बोला - लोगों की बात को दफा करो... मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये दिलकशी... बूढी औरत (शरमाती हुई) - ओह! लोग भी कितने ज़ालिम हैं! अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते हैं। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

लड़का - डैड, मैं शादी करना चाहता हूँ। डैड - पहले सॉरी बोलो। लड़का - किसलिए ? डैड - सॉरी बोलो। लड़का - पर किसलिए ? मैंने क्या किया है ? डैड - तुम पहले सॉरी बोलो। लड़का - लेकिन... मेरी गलती क्या है ? डैड - तुम पहले सॉरी बोलो। लड़का - लेकिन क्यों ? डैड - तुम पहले सॉरी बोलो। लड़का - प्लीज़... कम से कम कारण तो बताइये। डैड - तुम पहले सॉरी बोलो। लड़का - ठीक है डैड, आई एम सॉरी। डैड - अब तुम बिल्कुल तैयार हो। तुम्हारी ट्रेनिंग ख़त्म। जब तुम बिना किसी कारण के सॉरी कहना सीख गये, तो तुम शादी कर सकते हो। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ थी। मंगू पहलवान अपने दिलचस्प कारनामों को दिखाकर बेशुमार तालियाँ बटोर रहा था। उसका अगला कारनामा था #नींबू निचोड़ कारनामा... पहलवान ने पूरी ताकत लगाकर इस कदर नींबू को निचोड़ डाला कि उसमें रस का एक बूँद भी नहीं बची। पहलवान ने सबको चैलेंज किया - "तुममें से अगर कोई इस नींबू से अब एक बूँद भी निकाल कर दिखा देगा, तो मैं पहलवानी करना छोड़ दूँगा। भीड़ में से एक दुबले से सज्जन निकले और नींबू हाथ में लेकर उन्होंने एक नहीं, पाँच बूँदें टपका दीं। यह देख पहलवान पसीना-पसीना होकर बोले - "भाई साहब! आप कौन हैं ?" साहब बोले- "हम ट्रेन में चना मसाला बेचते हैं।" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक औरत विधवा पेंशन का फ़ॉर्म भरने गई। अधिकारी - कित्तो समय भओ पति को गुज़रे ? महिला- वे तो अभै घरे परे हैं। अधिकारी - फिर बाई फार्म काये कों भर रई ? महिला - साहब, सरकारी काम में टेम तो लगत है ना ! जब तक मरहें तब तक बनइ जेहे। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

दो टैक्सी ड्राइवर टैक्सी स्टैंड पर बैठे बातें कर रहे थे कि तभी एक विदेशी उनके पास पहुँचा और उनसे अंग्रेज़ी भाषा में कुछ पूछा। दोनों ड्राइवर बेवकूफों की तरह उस विदेशी के चेहरे को देखते रहे। विदेशी समझ गया कि दोनों को अंग्रेज़ी नहीं आती है। अब उसने वही प्रश्न उनसे स्पेन की भाषा स्पेनिश में पूछा। दोनों फिर बेवकूफों की तरह विदेशी का चेहरा देखते रहे। तीसरी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे रूस की भाषा रशियन में पूछा। दोनों का फिर वही हाल रहा। चौथी बार विदेशी ने वही प्रश्न उनसे जर्मनी कि भाषा जर्मन में पूछा। दोनों फिर वैसे ही उसका चेहरा ताकते रहे। आखिर तंग आकर विदेशी चला गया। ड्राइवर ने कहा - यार हम लोगों को भी अपनी भाषा के अलावा कोई दूसरी भाषा सीखनी चाहिए, हमारे काम आएगी। पहले वाले ने एक ज़ोर का झापड़ लगाया और बोला - उसको तो चार चार आती थी, उसके कोई काम आई ? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

एक औरत हाँथ में हथौड़ा लिये, अपने बेटे के स्कूल में पहुँची और चपरासी से पूछने लगी - "शुक्ला सर" की क्लास कौन सी है ?" हथौड़े को देखकर, चपरासी ने डरते हुए पूछा - "क्यों पूछ रही हैं ?" "अरे वह मेरे बेटे के क्लास टीचर हैं। हथौड़ा हिलाते हुए, वह औरत उतावलेपन से बोली। चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी, कि एक औरत हाँथ में हथौड़ा लिये आपको ढूँढ रही है। शुक्ला सर के पसीने छूट गये। वह दौड़कर प्रिंसिपल की शरण में पहुँचे। प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुँचे, और विनम्रतापूर्वक बोले - "कृपया करके आप शाँत हो जाईये।” मैं शाँत ही हूँ... "वह औरत बोली। प्रिंसिपल - "आप मुझे बताईये कि बात क्या है ?" औरत - बात कुछ भी नही है। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूँ। प्रिंसिपल - लेकिन क्यों ? औरत - क्यों, क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है, जिस पर मेरा बेटा बैठता है। क्योंकि वह स्कूल से तीन दिन में तीसरी पैंट फाड़ कर आया है। ये है "माँ" का प्यार ❤❤❤❤❤❤❤❤❤

एक *ENT* डॉक्टर ने एक गाँव में क्लीनिक खोला। उसी गाँव के * झोला छाप * डॉक्टर अपने गाँव के मरीज़ों को समझा रहे थे ताकि उनका महत्व कम न हो... डॉक्टर बोले - "हमारे गाँव में एक नए डॉक्टर आ रहे हैं। हम तो समझदार थे जोकि 2 साल में ही पढ़ के आ गए।" मगर ये जो नए डाक्टर आए हैं, इन्हें सरकार ने 5 साल पढ़ाया। नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने फिर 3 साल और पढ़ाया। फिर भी जब नहीं पढ़ पाए तो सरकार ने कहा - "तुम खाली * नाक-कान-गला * तक ही पढ़ लो बाकी तुम्हारे बस का नहीं है।" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁