लड़का जिस लड़की को पसन्द करता था, उससे कहने लगा कि मुझे कोई ऐसा तोहफा दे दो जिसे मैं अपने पास संभाल कर रख सकूं... लड़की ने अपने जूते का तला उतार कर दे दिया... लड़का वह तला लेकर सुनार के पास गया और उससे कहा कि चाँदी का फ्रेम बनाकर इस तले को इस में जड़ दो... सुनार ने कहा कल आकर ले जाना अगले रोज़ लड़का तला लेने गया, तो सुनार ने लड़के से पूछा कि यह तला किस पीर साहब का है ? लड़के ने कहा कि यह किसी पीर साहब का नहीं बल्कि मेरी महबूबा का है... सुनार ने कहा - उठ खबीस की औलाद... कल से मेरा सारा खानदान तला चूम चूम के पागल हो गया है। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
खरगोश चिड़ियाघर में बम लेकर घुसा... और ज़ोर से चिल्लाया - तुम सबके पास सिर्फ एक मिनट का समय है, निकल सकते हो तो निकल जाओ... ये सुनकर कछुआ बोला - वाह रे साले... सीधे-सीधे बोल ना... तेरा टारगेट मैं ही हूँ, बचपन की हार का बदला लेने आया है। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
मोबाइल की कुछ एप्लीकेशन भी बहुत ज़िद्दी होती हैं . . . . ग़लती से ऊँगली टच क्या हो जाए खुल कर ही दम लेती हैं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है - "पापा हम दोनों में ज़्यादा क़ाबिल कौन है, मैं या आप ?" यह सुन पिता जवाब देते हैं - "मैं हूँ, क्योंकि एक तो मैं तुम्हारा बाप हूँ और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज़्यादा है" बच्चा कुछ देर सोंचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है - "फिर तो आप को पता ही होगा कि अमेरिका की खोज किसने की थी ?" पिता जवाब देता है - "हाँ मुझे पता है, कोलम्बस ने की थी" यह सुनकर बच्चा तुरंत जवाब देता है - "कोलम्बस के बाप ने क्यों नहीं की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज़्यादा ही रहा होगा ना पिताजी..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
टूथपिक बनाने वालों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि... . . . . . ये दाँतों के बजाय फ्रूट चाट के स्टाल पर ज़्यादा काम आएगी... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक औरत ने जल्दबाज़ी में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया... पुलिस वाला - "रुको... गाड़ी साइड करो, फटाफट..." औरत - "मुझे जाने दीजिए महाशय..., मैं एक टीचर हूँ..." पुलिस वाला - "वाह क्या बात है..., मुझे इसी दिन का इंतज़ार था..." अब चलो 100 बार सुन्दर राइटिंग में लिखो... "मैं ट्रैफिक सिग्नल नहीं तोडूंगी..." नहीं तो मुर्गा बना दूंगा... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
मंजन करने के बाद दाँतों पर उँगली ज़रूर रगड़ें... . . . . . . अगर कीचू कीचू की आवाज़ आए तो समझ लेना दाँत साफ हो गए हैं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
एक रिटायर्ड अंकल किराने की दुकान में गए और लड़के से कहा - मुझे मसूर की दाल के 742 दाने दो। लड़के ने एक भी शब्द बोले बिना 250 ग्राम मसूर की दाल तौलकर दे दी और कहा कि 30 रूपये दीजिए। अंकल बोले - बेटा क्या इसमें पूरे 742 दाने ही होंगे ? लड़का जी हाँ कहते हुए बोला - "दादा आप घर पर जाकर गिन लीजिएगा, क्योंकि पिता जी ने कहा है कि एक किलो दाल में 2968 दाने आते हैं, इस हिसाब से 250 ग्राम दाल में 742 दाने ही आएंगे" अंकल बोले - "बेटा तुम्हारे पिता जी क्या करते हैं ?" लड़का - "वह भी आप की तरह रिटायर हो चुके हैं और घर पर खाली बैठकर पूरे घर वालों के दिमाग़ का दही करते रहते हैं..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
*** रोचक तथ्य *** दुनिया में केवल एक साँप ऐसा है जो प्रत्येक सेकंड 0.5 सेंटी मीटर बढ़ता है। हर 200 सेकंड में यह 1 मीटर बढ़ता है। लेकिन जैसे ही इसका मुँह अपने किसी भी अंग को छू लेता है तो यह मर जाता है। दुनिया में यह एकलौता साँप है जो अपने ही कारण मर जाता है। यह साँप "नोकिया मोबाइल गेम" में पाया जाता है। इतने ध्यान से पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभार... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁
क्या फायदा ऐसी पढ़ाई का जो ग्यारह हज़ार ग्यारह सौ ग्यारह ना लिख पाए। . . कोशिश करके देख लो मेरे दोस्तों... अगर लिख लो तो फोटो खींच कर भेज देना। नोट - लिखना अंकों में है। 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁