Best Funny Jokes in Hindi | मज़ेदार हिंदी चुटकुले

Funny Jokes in Hindi : हँसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हँसने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। ये जानने के बाद भी आज की इस बिज़ी लाइफ स्टाइल में हँसना-हँसाना काफी मुश्किल हो गया है। हँसने के लिए हमें किसी खास मौके की ज़रुरत नहीं होती है, हम जोक्स और चुटकुले पढ़कर भी हँस सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार Funny Jokes जिन्हें पढ़कर आपको हँसी ज़रूर आएगी। तो देर किस बात की आइए चलते हैं हँसने और हँसाने के हसीन सफर पर।

दिल्ली का ग्राहक - "ऊँचा सुनने की मशीन कितने की है ?" पंजाबी दुकानदार - "20 रूपये से लेकर 20 हज़ार रूपये तक" दिल्ली का ग्राहक - "20 रूपये वाली दिखाओ" पंजाबी दुकानदार - "ये लीजिये... कान में लगाने का एक बटन और बटन से शर्ट की जेब तक एक वायर का टुकड़ा" दिल्ली का ग्राहक - "ये काम कैसे करती है ?" पंजाबी दुकानदार - "ये जी, कुछ भी काम नहीं करती है... पर इसे लगा देखकर लोग आप से ज़ोर ज़ोर से बोलते हैं तो मशीन की ज़रूरत ही नहीं पड़ती... हमारे लुधियाने में सबसे ज़्यादा यही मशीन बिकती है" 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

पाँच बच्चों का बाप एक दिन खिलौना खरीद कर घर लाया... बच्चे आपस में उस खिलौने के लिए लड़ने लगे... बाप को तय करना था, किस बच्चे को वह खिलौना दे। सब को बुलाकर पूछा - "तुम लोगों में से कौन सबसे आज्ञाकारी है ? तुम में से कौन अपनी मम्मी से कभी ज़बान नहीं लड़ाता ? तुम में से कौन अपनी मम्मी का कहा हमेशा मानता है ?" बच्चों ने एकजुट होकर कहा - "ठीक है पापा, आप ही रख लो इसे..." 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

कोई मेरे नाम से फेक अकाउंट बनाकर पैसे माँग रहा था... . . . . . . तो सबने एक ही बात कही, पहले पुराना हिसाब चुकता कर... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

"दिल" का पहला ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर ज़ोर ज़ोर से हँसने लगा... नर्स ने पूछा तो बोला - पहली बार मौक़ा मिला है "दिल" खोलकर हँसने का... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ फोटो खिचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया। फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला - बेटा, मेरी तरफ देखो, इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा। चिंटू - बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर, पोर्ट्रेट मोड यूज़ करना मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना, हाई रेज़ोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए। वरना पैसे नहीं मिलेंगे। काम पर ध्यान दे। बोलता है कबूतर निकलेगा, तेरे ताऊ ने कबूतर डाला था कैमरे में... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

आज बड़े दिनों के बाद गीले हाँथ पोंछने के लिए रुमाल ख़रीदा... तो पैंट👖का पिछवाड़ा बोल पड़ा - मालिक ऐसी कौन सी ग़लती हो गयी जो सौतन उठा लाये... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

हम भारतीय सबसे ज़्यादा नर्वस तब होते हैं . . . . . . जब एक फटा हुआ नोट दुकानदार को देते हैं और सोंचते हैं काश दुकान वाला ध्यान ना दे.... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

एक बच्चा पार्क में बेंच पर बैठा था और एक के बाद एक चॉकलेट खा रहा था... पास बैठी एक आंटी बोली - ज़्यादा मीठा खाने वाले लोग जल्दी मर जाते हैं... बच्चा - आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थीं... आंटी - वह मीठा कम खाती होंगी ? बच्चा - नहीं... वह अपने काम से काम रखती थीं... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

किसी को अपनी सैलरी/इनकम ज़्यादा बताओ तो वो पैसे माँगता है... और अगर कम बताओ तो वो इज़्ज़त नहीं करता... समझ नहीं आता इज़्ज़त बचाएं या पैसा ??? 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁

Funny Hindi Jokes

खुद को इतना काबिल बनाओ कि, . . लोग तुम्हें ब्लॉक नहीं... . . सर्च करके ब्लॉक करें... 😁😁😁🤣🤣🤣😁😁😁