इश्क़ करने के भी आदाब हुआ करते हैं, जागती आँखों के भी कुछ ख्वाब हुआ करते हैं, हर कोई रो के दिखाए ये ज़रुरी तो नहीं, खुश्क आँखों में भी सैलाब हुआ करते हैं। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
न वो मिला है न मिलने का इशारा कोई, कैसे उम्मीद का चमकेगा सितारा कोई, हद से ज़्यादा न किसी से मोहब्बत करना, जान लेता है हमेशा जान से प्यारा कोई। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
चलो ना साथ चलते हैं समंदर के किनारे, किनारे पर ही देखेंगे किनारा कौन करता है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
अगर बरसात का मज़ा लेना चाहते हो तो इन आँखों में आ बैठो, वो बरसों में कई बार बरसती हैं ये बरसों से बरस रही हैं। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
बीनाई को शक तिनकों पर लेकिन, आँख के दुश्मन आँखों के सपने निकले, दर्द-ए-दिल मेरा फिर और बढ़ा जब, धोका देने वाले मेरे अपने निकले। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
दिखावे के लिए हमसे वफादारी ना की जाए, मोहब्बत है तो है वरना अदाकारी ना की जाए। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
तू अगर सलीक़े से तोड़ता मुझको, तो मेरे टुकड़े भी तेरे काम आते। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
ज़िन्दगी से वादा यूँ ही निभाना पड़ गया, खुल कर रोना चाहा फिर भी मुस्कुराना पड़ गया। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
कोई ईलाज हो तो बताओ न यारो, किसी की यादों से छुटकारा पाना है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
आँखें खुलीं तो जाग उठीं मेरी हसरतें तमाम, उस को भी खो दिया जिसे पाया था ख़्वाब में। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
कुछ तो बात है जो मुझे खोने से डरते हो, मेरे ना होकर भी मेरे होने के लिए मरते हो। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔