खामोशी से मतलब नहीं मतलब तो बातों का है, दिन तो गुज़र ही जाता है मसला तो रातों का है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
तुम पर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है, देखते हैं पहले कौन मिलता है, हमें दोनों का इंतेज़ार है। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
तुम्हें दिमाग में रखा होता, तो कब के भुला चुके होते, मगर अब तो बात दिल की है , आखिरी साँस तक याद रहोगे। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔
लोग मिल जाते हैं कहानी बनकर, दिल में बस जाते हैं निशानी बनकर, जिन्हें रखना चाहते हैं हम दिल में, वो क्यों निकल जाते हैं आँखों से पानी बनकर। 💔💔💔😥😥😥💔💔💔